सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पुलिस हिरासत में अतीक और अशरफ की हत्या तथा असद के एनकाउंटर की सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में जाँच किया मांग
अजीत कुमार
शनिवार को प्रयागराज में पुलिस हिरासत में मारे गए माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या तथा असद के एनकाउंटर को संदिग्ध बताते हुवे मामले की जाँच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में विशेषज्ञ कमेटी द्वारा करवाए जाने की मांग सम्बन्धित एक याचिका आज दाखिल हुई है।
लाइव ला के अनुसार ये याचिका एडवोकेट विशाल तिवारी ने दायर किया है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में इस प्रकरण की जाँच विशेषज्ञ कमिटी बना कर करवाने की मांग किया गया है। साथ ही याचिकाकर्ता ने मांग किया है कि 2017 से अब तक हुए यूपी में हुए 183 एनकाउंटर की जांच भी करवाया जाये।
बताते चले कि 15 अप्रैल यानी शनिवार की रात को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई। ये हत्या तब हुई जब अतीक मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। पुलिस के मुताबिक अतीक और उसके भाई अशरफ को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। तभी तीन लोगों ने गोली मारकर अतीक और अशरफ की हत्या कर दी।