जारी हुवे सरकारी आकडे कहते है कि मई में भारत का निर्यात और आयात दोनों कम हुआ
शाहीन बनारसी
डेस्क: आज बृहस्पतिवार को सरकार के आकडे आयात और निर्यात को लेकर जारी हुवे है। सरकार द्वारा जारी आकड़ो के अनुसार भारत का निर्यात और आयात दोनों ही मई 2023 में कम हुआ है। वाणिज्य विभाग के तरफ से जारी आकड़ो पर विभाग का कहना है कि वैश्विक व्ताओआर परिदृश्य में प्रतिकूल स्थितियां बनी रहेगी।
इस सम्बन्ध में वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने मीडिया को बताया है कि वैश्विक व्यापार परिदृश्य में प्रतिकूल स्थितियां बनी रहेंगी। उन्होंने बताया कि सरकार निर्यात बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है और 40 देशों पर ध्यान दिया जा रहा है।
गुरुवार को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ मई के महीने में भारत का निर्यात 10.3 फ़ीसदी गिरकर 34.98 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। भारत के आयात में भी गिरावट दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, आयात 6.6 फीसदी गिरकर 57.1 अरब डॉलर हो गया है जबकि पिछले साल इसी महीने में ये 61.13 अरब डॉलर दर्ज किया गया था।