वाराणसी: सिगरा स्टेडियम में चलते निर्माण कार्य के दरमियान हाइड्रा ड्राईवर की लापरवाही बनी सुपरवाईजर की मौत का सबब, ड्राईवर हुआ फरार
शाहीन बनारसी
वाराणसी: वाराणसी में निर्माणाधीन सिगरा स्टेडियम में आज निर्माण कार्य के दरमियान एक हाइड्रा ड्राईवर की लापरवाही सुपरवाईज़र के मौत का सबब बन गई। हाइड्रा के चपेट में आने से झारखण्ड निवासी युवक जो चल रहे निर्माणकार्य में बतौर सुपरवाईज़र काम कर रहा था कि मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद हाइड्रा ड्राईवर फरार हो गया।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार सिगरा स्टेडियम के अंदर निर्माण कार्य चल रहा है। इस दरमियान एक हाइड्रा ड्राईवर ने लापरवाही दिखाई और उसके चपेट में आज सुबह 11 बजे के करीब एक व्यक्ति आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त झारखण्ड निवासी राजकिशोर झा (25) पुत्र मनोज झा के रूप में हुई है। जो झारखण्ड के साहेबगंज स्थित थाना रांगा हुई। घटना के बाद ड्राईवर हाइड्रा छोड़ कर फरार हो गया।
घटना की सुचना मिलने पर नगर निगम चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह अपने हमराही सहित मौके पर पहुचे और मामले में तफ्तीश कर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक के परिजनों को सुचना दे दिया गया है। प्रोजेक्ट मैनेजर की तहरीर पर फरार ड्राइवर के खिलाफ सिगरा थाने में धारा 279/304ए के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस तफ्तीश जारी है।