मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: उत्तर-पश्चिम भारत मे हो सकती है भारी बारिश
Meteorological Department issued alert: heavy rains may occur in North-West India
मो0 कुमेल
डेस्क: कभी बारिश तो कभी गर्मी भरी उमस ने लोगो का हाल बेहाल कर दिया है। कही बारिश के लिए लोग तरस रहे है तो कही इतनी बारिश हो रही है कि लोग काफी परेशान है। लगभग देश के सभी हिस्सों मे बारिश हो रही है। वही उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों मे मानसुन सक्रिय होने के बाद से बारिश का सिलसिला जारी है।
इसी क्रम मे मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत के लिए अलर्ट जारी किया है। भारत के मौसम विभाग के मुताबिक़, उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों में अगले कुछ दिनों भारी बारिश जारी रहेगी। भारत के मौसम विभाग ने रविवार सुबह जारी किए अनुमान में कहा है कि दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मरी में भारी बारिश हो सकती है।
Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of isolated places of Delhi ( Narela, Alipur, Rohini, Badili, Pitampura, Pashchim Vihar, Punjabi Bagh, Kashmiri Gate, Seelampur, Rajauri Garden, Red fort, Rajeev chauk, ITO, Jafarpur,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 9, 2023
मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर भारत पर अभी पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी है जिसकी वजह से शनिवार को भारी बारिश हुई। वही शनिवार को राजधानी दिल्ली में इस मौसम की पहली भारी बारिश हुई है। बारिश की वजह से शहर के कई इलाक़ों में पानी भर गया और ट्रैफ़िक जाम लग गया।
दिल्ली में शनिवार को बारिश की वजह से एक मकान की छत गिरने से एक 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं चौबीस घंटों के भीतर राजस्थान में भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। बारिश और भूस्खलन की वजह से अमरनाथ यात्रा को रविवार को तीसरे दिन भी निलंबित कर दिया गया। इस वजह से जम्मू में हज़ारों पर्यटक फंसे हैं।मौसम विभाग के मुताबिक देश के दक्षिणी हिस्सों, ख़ासकर केरल के चार ज़िलों में भी भारी बारिश हो सकती है।