देखे वीडियो: महिला पहलवानों के यौन उत्पीडन आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह से महिला पत्रकार ने किया सवाल तो भड़के सांसद ने किया दुर्व्यवहार, माइक तोड़ने का प्रयास, स्वाति मालीवाल ने उठाया सवाल
Watch video: Female journalist questioned BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh, accused of sexual harassment of women wrestlers, then the MP misbehaved, attempted to break the mike, Swati Maliwal raised the question
ईदुल अमीन
डेस्क: महिला पहलवानों के यौन उत्पीडन के आरोपी भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस के आरोप पत्र के बाद सिसायत तेज हो गई है। इस आरोप पत्र में पुलिस ने जिस प्रकार गवाही और साक्ष्य संकलित किये है, उससे कानून के जानकार बताते है कि बृजभूषण शरण सिंह पर कानूनी शिकंजा सख्त हो सकता है। कई कानून के जानकारो का मानना है कि इस मामले में बृज भूषण शरण सिंह को राहत मिलना मुश्किल है।
इस चार्जशीट के बाद जहाँ सत्ता पक्ष खामोश है। वही दुसरे तरफ समूचा विपक्ष मोदी सरकार पर सवाल उठा रहा है, वहीं बृजभूषण शरण को पत्रकारों का सामना करना भी भारी पड़ रहा है। आज दिल्ली एयरपोर्ट पर एक महिला पत्रकार ने भी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह से तल्ख़ सवाल पूछ डाले। महिला पत्रकार द्वारा पूछे गए सवालो की तल्खी इतनी थी कि भाजपा सांसद भड़क गए और दुर्व्यवहार की भाषा शैली तक इस्तेमाल कर डाली। यही नही कार के दरवाज़े को इस तरह जोर से बंद किया कि महिला पत्रकार का माइक टूटते टूटते रह गया।
बृजभूषण सिंह ने पत्रकार का माइक तोड़ा. pic.twitter.com/SED5BbeVWi
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) July 11, 2023
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक महिला पत्रकार के सवाल पर भाजपा सांसद भड़क जाते है और उसको चुप……! कहकर आगे बढ़ने लगते है। उनका चुप कहने का अंदाज़ ऐसा था जैसे वह फटकार रहे हो। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बृजभूषण पत्रकार को फटकार लगाते हुए जब अपनी गाड़ी में बैठते हैं तो झटके से दरवाजा बंद करते हैं। इस दौरान पत्रकार का हाथ बाल-बाल बचता है, लेकिन उसका माइक दरवाजे से लगकर गिर जाता है।
हद है बेशर्मी और गुंडागर्दी की। चलते कैमरा पर #Brijbhushan एक महिला पत्रकार से ऐसी बदतमीज़ी कर रहा है। जिस तरह इस आदमी को बचाया गया इसका हौसला अब सातवें आसमान पर है। इसे पता है कुछ भी कर लो कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता… pic.twitter.com/NFA5CbFvJN
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 11, 2023
वीडियो में दिख रही महिला पत्रकार टाइम्स नाउ चैनल की बताई जा रही है। उन्होंने बृजभूषण से इस्तीफे से संबंधित सवाल पूछा था, जिस पर उन्होंने पत्रकार को फटकारा था। यह पहली बार नहीं है कि बृजभूषण ने किसी पत्रकार को अपमानित किया हो। इससे पहले भी वह अपने घर में एक टीवी पत्रकार को साक्षात्कार देते हुए एक सवाल पर भड़क गए थे और उन्होंने पत्रकार को अपमानित कर वहां से जाने को कहा था।
इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। अपने ट्वीट में वह लिखती हैं, ‘हद है बेशर्मी और गुंडागर्दी की। चलते कैमरा पर #Brijbhushan एक महिला पत्रकार से ऐसी बदतमीज़ी कर रहा है। जिस तरह इस आदमी को बचाया गया इसका हौसला अब सातवें आसमान पर है। इसे पता है कुछ भी कर लो कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता…’