पढ़ें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने किया ये अहम एलान
आफ़ताब फारुकी
डेस्क: पाकिस्तान में वक़्त से पहले चुनाव हो सकते हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने रविवार को एलान किया है कि वो 12 अगस्त को सरकार का कार्यकाल पूरा होने से पहले कार्यवाहक सरकार को सत्ता सौंप देंगे।
शहबाज शरीफ़ ने कहा, ”अगले महीने हमारी सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा है। लेकिन हम वक़्त से पहले सत्ता कार्यवाहक सरकार को सौंप देंगे।” डॉन न्यूज के मुताबिक़, नेशनल असेंबली के भंग होने के तीन महीने के बाद पाकिस्तान में नवंबर में चुना हो सकते हैं।
पाकिस्तान के क़ानून के मुताबिक़, अगर नेशनल असेंबली अपना कार्यकाल पूरा कर लेती है तो 60 दिन के भीतर चुनाव करवाना अनिवार्य होता है। हालांकि अगर वक़्त से पहले असेंबली भंग की जाती है तो चुनाव करवाने के लिए 90 दिन का वक़्त मिल जाता है।