वाईएसआर कांग्रेस ने मोदी सरकार का समर्थन करते हुए कहा- ‘अविश्वास प्रस्ताव के ख़िलाफ़ वोट देंगे’
आदिल अहमद
डेस्क: वाईएसआर कांग्रेस ने संसद में मोदी सरकार के समर्थन का फैसला किया है। पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की ओर से लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग करेगी। 26 पार्टी के विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने लोकसभा में मोदी सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने का नोटिस दिया है। लोकसभा अध्यक्ष ने इसे स्वीकार कर लिया है।
विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर के हालात पर संसद में आकर जवाब देने की मांग की है। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस मंजूर हो गया है लेकिन इस बहस की तारीख तय नहीं हुई है। इस मामले में वाईएसआर कांग्रेस संसदीय के प्रमुख विजयसाई रेड्डी ने कहा, ”ये समझ नहीं आ रहा है कि अविश्वास प्रस्ताव लाकर देश की कैसे मदद हो सकती है।”
“मणिपुर के हालात और दो दुश्मन पड़ोसी देशों के रुख को देखते हुए इस वक्त मोदी सरकार को अस्थिर करना ठीक नहीं होगा।” उन्होंने कहा, ”इस वक्त मिलकर काम करने की जरूरत है। वाईएसआर कांग्रेस सरकार का समर्थन करेगी और अविश्वास प्रस्ताव के ख़िलाफ़ वोट देगी।”