सीतापुर: पडोसी की बेटी के साथ चला गया था बेटा, इससे नाराज़ पड़ोसियों ने मुस्लिम दंपत्ति की पीट पीट कर किया हत्या

अजीत कुमार/शफी उस्मानी

लखनऊ: लखनऊ के निकट जनपद सीतापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहा एक मुस्लिम दम्पत्ति की कथित रूप से पड़ोसियों ने पीट पीट कर हत्या कर दिया। आरोप है कि पड़ोसियों ने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से दोनों की पिटाई की, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक दंपत्ति का नाम अब्बास और कमरुलनिसा बताया जा रहा है, घटना शुक्रवार रात की है।

Sitapur: Son had eloped with neighbor’s daughter, angry neighbors thrashed Muslim couple to death

घटना की वजह बताया जाता है कि कुछ समय पहले पड़ोसी की बेटी घर छोड़कर मृतक दंपति के बेटे के साथ चली गई थी। इस मामले में लड़के के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था। कार्रवाई के बाद वो जेल भी गया था। कुछ रोज पहले ही वो बेल पर छूट कर घर आया था। पुलिस के मुताबिक दोनों परिवारों के बीच आपसी विवाद की बात सामने आई है। इसी वजह से पति-पत्नी अब्बास और कमरुलनिसा की हत्या कर दी गई। दोनों की उम्र 50 साल से अधिक बताई जा रही है। इस मामले में अब तक पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है।

घटना शुक्रवार लगभग शाम पांच बजे की है। अब्बास और कमरुलनिसा की बेटी ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाले शैलेन्द्र जायसवाल के परिवार ने लोहे के डंडों और रॉड से पीट पीट कर उनके माता-पिता अब्बास और कमरुलनिसा की हत्या कर दी। मृतक दंपत्ति की नाबालिग बेटी ने रोते हुवे मीडिया को बताया कि ‘मम्मी-पापा पंखा बदलवाने के लिए हरगांव गए थे। लौट के आए और घर के बाहर ही बैठे थे। तभी पड़ोस में रहने वाले शैलेन्द्र जायसवाल आए।

मृतक अब्बास की बेटी के मुताबिक़, ‘कालिया (शैलेन्द्र जायसवाल), रामपाल और पल्लू ने मारा। हमारी भाई को लेकर पुरानी रंजिश रही है। वे पहले आए और लड़ाई करने लगे। कहासुनी के फिर बेलचा लेकर आए, लोहे से मारा, लाठी से मारा। हमको मारने के लिए आए तो हम भाग निकले।’ अब्बास की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया है जिसमें लिखा है, ‘रामपाल जायसवाल, उनका बेटा शैलेन्द्र, रामपाल की पत्नी रामपति, रामपाल का दामाद पल्लू और अमरनाथ शाम के चार से पांच बजे के बीच बेल्चा, लाठी और सरिया लेकर अब्बास के घर पर आए और पुरानी रंजिश की वजह से अब्बास और कमरुलनिसा को मारने लगे। बेटी ने शोर मचाया लेकिन कोई बचाने नहीं आया। अपनी जान बचा कर वो भाग गई और अब्बास और कमरुलनिसा की अभियुक्तों ने हत्या कर दी और उनकी लाश मौके पर ही छोड़ दी।’ पुलिस ने अब्बास और उनकी पत्नी कमरुलनिसा की हत्या के आरोप में दर्ज एफ़आईआर में रामपाल जायसवाल, उनके बेटे शैलेन्द्र, रामपाल की पत्नी रामपति, रामपाल का दामाद पल्लू और अमरनाथ को नामज़द किया है।

सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्रा के मुताबिक़, ‘पता चला है कि दोनों परिवारों के बीच काफ़ी समय से विवाद चल रहा था। मृतक दंपति का बेटा शौकत अभियुक्त की लड़की के साथ में फ़रार हो गया था। उस मामले में भी एफ़आईआर लिखी गई थी और चार्जशीट के आधार पर उस लड़के को जेल भेजा गया था। अभी दो दिन पूर्व वो लड़का जेल से बाहर आया था। वापस आने के बाद इन दोनों पक्षों के बीच फिर से एक बार वाद विवाद हुआ और इसी वाद विवाद के क्रम में यह घटना हुई है।’

सीतापुर के एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह कहते हैं, ‘अब्बास के बेटे शौकत पर पहले भी जायसवाल परिवार की बेटी को लेकर जाने का आरोप था। तब लड़की नाबालिग थी तो शौकत पर मुक़दमे दर्ज हुए थे और वो जेल गया था। इस बीच लड़की बालिग़ हो गई और उसके परिवार वालों ने उसकी किसी और से शादी कर दी। शादी के बाद वो फिर घर आई और शौकत के साथ चली गई थी। इसे लेकर दोनों परिवारों में काफ़ी तनाव था। लड़की जब फिर चली गई तो इसी बात को लेकर उसके परिवारवाले शौकत के यहाँ शिकायत करने गए और दोनों पक्षों में कुछ कहा सुनी हुई, गुत्थम गुत्था हुई और झगड़ा शुरू हो गया। नल का हत्था तोड़ कर मार पीट शुरू कर दी। अभियुक्त का बेटा भी था, दामाद भी था। हमले में अब्बास और उनकी पत्नी की मौत हो गई।’

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *