चीन को लेकर आये राहुल गाँधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा ‘चीन की वकालत करने वाले लोग भारत में घडियाली आंसू बहाते है’
आफताब फारुकी
डेस्क: आज सुबह लद्दाख पहुचे राहुल गांधी ने कहा कि यहां सब लोग कह रहे हैं कि चीन की सेना घुसी है और इनकी जो पहले ग्रेजिंग लैंड (चारागाह) होती थी वो उसे ले गए हैं। वहां ये जा नहीं सकते हैं। ‘साफ़-साफ़ यहां पर लोग ये बात कह रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की एक इंच ज़मीन नहीं गई, वो सच नहीं है। यहां आप किसी से भी पूछ लीजिए वो आपको बता देंगे।’
इस बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि चीन पर बात करने से पहले कांग्रेस पार्टी को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जिस कांग्रेस पार्टी ने ‘हिंदी-चीनी भाई-भाई’ की माला जपकर भारत माता की 45 हज़ार स्क्वायर किलोमीटर धरती चीन को दे दी, वो अपने गिरेबान में झांके।’
#WATCH | Union Minister and BJP MP Jyotiraditya Scindia says, "Congress who chanted the slogans of 'hindi chini bhai bhai' & gave away 45,000 sq km to China should first look within…" pic.twitter.com/B4oO3sxr8f
— ANI (@ANI) August 20, 2023
वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कहा कि राहुल गांधी भारत को बदनाम करने में लगे हैं। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी सिर्फ़ देश के अंदर नहीं कहते बल्कि विदेश में भी जाकर भारत के बारे में अनर्गल कहते हैं। उनके चीन के साथ क्या संपर्क है, वो देश के लोग जानते हैं। चीन की वकालत करने वाले लोग भारत में घड़ियाली आंसू बहाते हैं।’