मणिपुर हिंसा में सीबीआई द्वारा जाँच किये जा रहे 21 केस सुप्रीम कोर्ट ने किया असम ट्रांसफर
आदिल अहमद
डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर हिंसा मामले में सीबीआई की ओर से जांच किए जा रहे 21 केसों का ट्रायल असम के जजों को ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। ताकि याचिकाकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और मामले की निष्पक्ष सुनवाई हो।
चीफ़ जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने मणिपुर हिंसा को लेकर दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान ये अंतरिम आदेश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने गुवाहाटी हाईकोर्ट से कहा है कि वह जजों का चुनाव करें, जज ऐसे चुने जाएं जो एक से अधिक भाषा में बात कर सकें।
अदालत ने कहा, ‘वर्तमान में मणिपुर के माहौल को ध्यान में रखते हुए न्याय प्रशासन की निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित करने की ज़रूरत है। हम गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस से एक या अधिक ज्यूडिशियल ऑफ़िसर को चुनने का अनुरोध करते हैं।’ इस मामले की अगली सुनवाई 1 सितंबर को होगी।