नीजेर में तख्तापलट करने वाले नेताओ ने कहा ‘फ़्रांस के राजदूत 48 घंटे के अन्दर हमारा देश छोड़ दे’
फारुख हुसैन
डेस्क: नीजेर में तख्तापलट करने वाले नेताओं ने फ्रांस के राजदूत को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने को कह दिया है। इस अफ्रीकी देश में सत्ता विरोधी सैन्य गठजोड़ की ओर से बगावत के बाद फ्रांस और नीजेर के बीच रिश्ते काफी तेजी से बिगड़ रहे हैं।
नीजेर की सैनिक सरकार की ओर से कहा गया है कि फ्रांस के राजदूत सिल्वेन इत्ते को देश के विदेश मंत्री से मिलने को कहा था लेकिन उन्होंने इस आमंत्रण का जवाब नहीं दिया। लेकिन नीजेर के इस आदेश के बाद फ्रांस ने कहा, ‘तख्तापलट करने वालों को इसका कोई अधिकार नहीं है कि वे राजदूत को बर्खास्त करें।’
फ्रांस ने जुलाई के तख्तापलट का विरोध करते हुए कहा है कि सत्ता से बाहर किए गए मोहम्मद बाजोम को दोबारा सरकार में आना चाहिए। नीजेर फ्रांस का उपनिवेश रहा है। नीजेर साहेल में बचे कुछ लोकतंत्रों में से एक था, जिसे पश्चिम एक अशांत क्षेत्र में तुलनात्मक रूप से स्थिर देश के रूप में देखता था। लेकिन अब यहां पर भी हाल ही में हिंसक हमलों में वृद्धि देखी गई है।