पढ़ें इसराइल-हमास संघर्ष पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या कहा
आफ़ताब फारुकी
डेस्क: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सात अक्टूबर को इसराइल पर हमास का हमला आतंकवादी कृत्य था लेकिन फ़लस्तीन के मुद्दे को हल किए जाने की जरूरत है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, रोम में सीनेट के विदेश मामले और रक्षा आयोग के एक सेशन में जयशंकर ने कहा, ” सात अक्टूबर को जो हुआ वो आतकंवादी कृत्य था और बाद में जो कुछ हो रहा है, उसने पूरे इलाके की दिशा बदल दी है। लेकिन निश्चित तौर पर सभी उम्मीद कर रहे हैं कि ऐसा बना हुआ नहीं रहेगा।”
"Terrorism is unacceptable, but there has to be solution for Palestinian issue": Jaishankar
Read @ANI Story | https://t.co/KJxmYXmcx6#jaishankar #Palestine #ısraelpalestinewar pic.twitter.com/AEtYGIiblL
— ANI Digital (@ani_digital) November 2, 2023
“कुछ स्थिरता आएगी, कुछ सहयोग होगा और इसके साथ ही हमें विभिन्न मुद्दों पर संतुलन तलाशने की जरूरत है। हम सभी के लिए आतंकवाद अस्वीकार्य है लेकिन फ़लस्तीन का एक मुद्दा भी है। फ़लस्तीनी लोग जिस तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उसके समाधान की जरूरत है और हमारे विचार में द्वि-राष्ट्र समाधान है।”
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “अगर आपको समाधान तलाशना है तो वो बातचीत के जरिए होगा। हम संघर्ष और आतंकवाद के जरिए समाधान हीं खोज सकते हैं। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, हमारा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का सम्मान किया जाना चाहिए।”