छत्तीसगढ़ में राहुल ने किया सरकार बनने पर 200 यूनिट मुफ्त बिजली सहित केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा का वायदा
शफी उस्मानी
डेस्क: राहुल गांधी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार आती है तो केजी से पीजी (शुरुआती कक्षा से पोस्ट ग्रेजुएट) तक की शिक्षा को फ़्री कर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा जहां केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा फ़्री होगी।’ साथ ही राहुल गांधी ने 200 यूनिट बिजली फ्री का वायदा किया है।
#WATCH छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "भाजपा के नेता कहते हैं आदिवासियों को हिंदी सीखनी चाहिए, अंग्रेज़ी मत सीखिए। लेकिन आप किसी भाजपा के नेता से पूछे कि आपका बच्चा कहां पढ़ता है? तो वे कहेंगे इंग्लिश मीडियम में पढ़ता है, आपका(भाजपा) बच्चा इंग्लिश मीडियम में पढ़ता… pic.twitter.com/T1qKa5JAuF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023
उन्होंने कहा, ‘भाजपा के नेता कहते हैं आदिवासियों को हिंदी सीखनी चाहिए, अंग्रेज़ी मत सीखिए। लेकिन आप किसी भाजपा के नेता से पूछें कि आपका बच्चा कहां पढ़ता है? तो वे कहेंगे इंग्लिश मीडियम में पढ़ता है, आपका बच्चा इंग्लिश मीडियम में पढ़ता है तो आदिवासी का बच्चा इंग्लिश मीडियम में क्यों नहीं पढ़ सकता है? हमने राज्य में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का जाल बिछा दिया है ताकि हर युवा अंग्रेज़ी पढ़ सके। आपको विदेश जाना हो, डॉक्टर, इंजीनियर बनना हो तो अंग्रेज़ी आनी चाहिए लेकिन वे कहते हैं हिंदी पढ़ें, क्यों? क्योंकि वे चाहते हैं कि आपके बच्चे अंग्रेज़ी न सीखें, विदेश से कोई आए तो आप उनसे बात न कर पाए। वे आपको नौकरी न दें पाए।’
राहुल गांधी ने कहा, ‘पिछले इलेक्शन में मैंने कहा था कि किसानों का कर्ज़ माफ़ होगा, इस बार ये होगा। पिछली बार कहा था बिजली बिल हॉफ़ हो जाएगा, अब बिजली 200 यूनिट फ्री हो जाएगी। इसका मतलब छत्तीसगढ़ में 40 लाख परिवारों के लिए बिजली बिल्कुल फ्री होगी।’