निर्वाचन आयोग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार मार्च 2023 वित्तीय वर्ष में प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने भाजपा को दिया कुल 256.25 करोड़ चंदा, जबकि BRS को 90 करोड़ और वाईएसआरसीपी को 16 करोड़ का चंदा
मो0 कुमेल
डेस्क: मार्च 2023 में खत्म हुए वित्तीय साल में प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने भाजपा को कुल 256.25 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। जबकि बीआरएस को 90 करोड़ रुपये और वाईएसआरसीपी को 16 करोड़ रुपये मिले। यह आकडा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार है। इस ट्रस्ट ने बीते वित्तीय वर्ष के दौरान राजनीतिक दलों को कुल 363.15 करोड़ रुपये का चंदा दिया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ट्रस्ट की ओर से जारी किए आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले साल कुल दिए गए चंदे का 70.56 फ़ीसदी बीजेपी को मिला वहीं आम आदमी पार्टी को दो सालों में 45-45 लाख रुपये की दो किस्त में कुल 90 लाख रुपये मिले। ट्रस्ट से बीजेपी को 17 किस्त में दान मिला।
ट्रस्ट ने बीआरएस को तीन बार चंदा दिए, जो कुल 90 करोड़ रुपये थे। एक किस्त में सबसे अधिक 75 करोड़ रुपये का योगदान के। चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली पार्टी को दिया गया, जबकि 10 करोड़ रुपये की दूसरी और 5 करोड़ रुपये की एक और किस्त तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी को दिया गया।
आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ दल वाईएसआरसीपी को चार किस्त में 16 करोड़ रुपये का योगदान मिला, जिसमें एक बार में अधिकतम 12 करोड़ रुपये दिए गए। एक अन्य ट्रस्ट-परिबर्तन इलेक्टोरल ट्रस्ट ने बीजेपी को 75 लाख रुपये का चंदा दिया है। राजनीतिक दलों को चंदा देने वाले चुनावी ट्रस्ट को नियमों के मुताबिक साल के दौरान निर्वाचन आयोग के सामने जानकारी सार्वजनिक करनी होती है।