इसराइल-हमास समझौते के बीच जारी है इसराइल और हमास के बीच ज़मीनी संघर्ष, इसराइल ने कहा ‘अब वह दक्षिणी गज़ा के तरफ अपना अभियान तेज़ करेगा’
मो0 सलीम
डेस्क: इसराइल और हमास के बीच डील की चर्चाएं तेज़ हैं लेकिन इस बीच ग़ज़ा में जारी लड़ाई धीमी नहीं हुई है। ग़ज़ा में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ग़ज़ा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इसराइल ने जब से अपना अभियान शुरू किया है तब से करीब 13 हज़ार 300 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 5500 से ज़्यादा बच्चे हैं।
भले ही अमेरिका इस पर विश्वास नही करता, मगर अपने ही मित्र देशो में अलग थलग पड़ते जा रहे अमेरिका के लिए यह थोडा मुश्किल तब भी है जब इसराइली प्रधानमंत्री ने स्वयं इसकी स्वीकारोक्ति किया है कि वह आम नागरिको के नुकसान को नियंत्रित नही कर सके। वैसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि वह इन आंकड़ों को विश्वसनीय मानता है। संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटरेस ने रविवार को कहा था कि आम लोगों की ‘मौत के आंकड़े सिर चकराने वाले हैं और ये स्थिति को स्वीकार नहीं किया जा सकता।’
इस बीच हमास ने दावा किया है कि उसके लडाको ने पिछले तीन दिनों में इसराइली सेना को काफी नुकसान पहुचाया है। हमास लगतार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भी पोस्ट कर रहा है जिसमे इसराइली टैंक और गाडियों को निशाना बनाया जा रहा है। हमास के प्रवक्ता के दावो को माने तो उसके लडाको ने पिछले तीन दिनों में 60 इसराइली सैन्य वाहनों को अपना निशाना बनाया है और उनको खत्म किया है।
दूसरी तरफ इसराइली सेना ने कहा है कि अब वो हमास के ख़िलाफ़ दक्षिणी ग़ज़ा में अपना अभियान तेज़ करने के इरादे में हैं। इसराइल ने पहले आम लोगों से कहा था कि वो उत्तरी इलाक़े को छोड़कर दक्षिण की ओर चले जाएं। हमास ने सात अक्टूबर को इसराइल पर हमला किया था। इसमें 1200 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इसराइल ने कहा है कि हमास के लड़ाके अपने साथ जिन लोगों को बंधक बनाकर ले गए उनमें 40 बच्चे हैं। बताते चले कि हमास को ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ ‘आंतकवादी संगठन’ बताते हैं।