हूती यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि निकटवर्ती जल क्षेत्र में ‘कोई भी इजरायली जहाज सुरक्षित नहीं है’: सैमुअल रमानी
ईदुल अमीन
डेस्क: कल हुती ने एक इसराइली जहाज़ को हाईजेक कर लेने का दावा किया था। इस दावे पर इसराइल का कहना था कि वह जहाज़ उनका नही है और न ही उस जहाज़ पर कोई इसराइली सैनिक है। हुती के कब्जे में वैसे एक जहाज़ तो है। अब यह इसराइल का है अथवा नही है, इसको लेकर इंटरनेशनल मीडिया भी संशय में है।
हुती के इस प्रयास पर समाचार एजेंसी एऍफ़पी से रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट के सैमुअल रमानी ने जहाज के हूती अपहरण को इज़राइल से जुड़ा बताया है और इसके बाद हमले का वीडियो जारी करने को आश्चर्यजनक बताया है। रमानी ने कहा कि यह यमन स्थित समूह द्वारा हमास और हिजबुल्लाह के साथ एकजुटता दिखाने का नवीनतम प्रयास है।
उन्होंने कहा, ‘हूती न केवल इजरायली जहाजों को बल्कि इजरायल से दूरस्थ संपर्क वाले किसी भी जहाज को चेतावनी दे रहे थे कि वे वैध लक्ष्य उनके लिए होंगे।’ उन्होंने कहा कि ‘इसराइल को लगता है हूती वास्तव में अपनी सैन्य क्षमताओं के बारे में डींगें मार रहे हैं, जिसमें हाल ही में सना में उनकी परेड में 800 किमी (500-मील) रेंज वाली सैय्यद मिसाइल का प्रदर्शन भी शामिल है। इसलिए हूती मूल रूप से अपने आधिकारिक प्रचार में कह रहे हैं कि बाब अल-मंदब जलडमरूमध्य, अदन की खाड़ी और अरब सागर में, कोई भी इजरायली जहाज सुरक्षित नहीं है।’