इसराइल-हमास युद्ध के दरमियान दोनों पक्षों में समझौते को लेकर कतर से आ रही सकारात्मक बाते, पढ़े क्या होगा समझौते का मसौदा
आदिल अहमद
डेस्क इसराइल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौते को लेकर क़तर से सकारात्मक बातें सुनाई दे रही हैं। अमेरिका भी इसे लेकर ऐसे ही संकेत दे चुका है। क़तर में रहने वाले हमास के नेता का बयान भी आ चुका है। बयान देने के पहले उन्होंने क़तर की राजधानी दोहा में इंटरनेशनल कमेटी ऑफ़ द रेड क्रॉस (आईसीआरसी) के प्रेसिडेंट से मुलाक़ात की।
बीते महीने जो चार बंधक रिहा किए गए थे, उन्हें पहुंचाने में आईसीआरसी ने भूमिका निभाई थी। हमास के अधिकारियों ने अल ज़रीरा को बताया है कि अब समझौते पर चर्चा हो रही है। बातचीत में शामिल मुद्दों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि इसमें इसराइल की महिलाओं और बच्चों को छोड़ने और इसराइल की हिरासत में मौजूद फ़लस्तीनी महिलाओं और बच्चों को छोड़ने पर बात होगी।
रिपोर्टों के मुताबिक डील के तहत हमास के कब्ज़े में मौजूद इसराइल के बंधकों में से कुछ को रिहा किया जा सकता है। इसके बदले इसराइल ग़ज़ा में अपने अभियान को रोक सकता है और कुछ फ़लस्तीनी कैदियों को रिहा कर सकता है। इसकी शुरुआत बीती सात अक्टूबर को हुई जब हमास ने इसराइल पर हमला किया। हमास के लड़ाके अपने साथ इसराइल के 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बनाकर ले गए। इसके बाद इसराइल ने ग़ज़ा पर बमबारी शुरू कर दी। इसराइल की सेना बीते कई दिन से ज़मीनी अभियान भी चला रही है।
हमास के नेता इस्माइल हानिया ने कहा है कि उनका समूह इसराइल के साथ युद्ध विराम समझौते के करीब है। हमास की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि समूह ने क़तर को अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। क़तर दोनों देशों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है। हानिया क़तर में रहते हैं। इंटरनेशनल रेड क्रॉस के प्रेसिडेंट अभी क़तर के दौरे पर हैं। इसे लेकर भी डील होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
समझौता हुआ तो ग़ज़ा तक मदद का और ज़्यादा सामान पहुंच सकेगा। ये माना जा रहा है कि समझौता हुआ तो लड़ाई रुकेगी और ताकि बंधक बाहर जा सकें और मदद का सामान ग़ज़ा आ सके। इसराइल ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने संकेत दिया था कि बंधकों की रिहाई को लेकर डील मुक्कमल होने की कगार पर है। इसराइल और हमास के बीच करीब छह हफ़्ते से जंग चल रही है।