बाबु जी…! ए0 जावेद पूछे है कि ऐसी कैसी ख़ुशी….? तिलक के बाद हर्ष फायरिंग में दुल्हे का भाई गम्भीर रूप से घायल
ए0 जावेद
वाराणसी: बाबु जी…..! ए0 जावेद पूछे है कि ऐसी कैसी ख़ुशी है……? ऐसी ख़ुशी मनाने का क्या फायदा कि ख़ुशी चंद मिनट में ही गम में तब्दील हो गई। ऐसी कैसी ख़ुशी कि जिसके भाई की बारात निकलने वाली है, वही तुम्हारी ख़ुशी के इस सेलिब्रेशन का पीड़ित बन गया और ज़िन्दगी मौत की जंग लड़ रहा है। वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में एक तिलक समारोह के बाद हुई हर्ष फायरिंग में दुल्हे का भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया।
मामला शिवपुर थाना क्षत्र के चांदमारी का बताया जा रहा है। चांदमारी स्थित गौतम उपवन के पीछे आज एक तिलक समारोह था। जहा दादुपुर निवासी ज्ञान सिह के बेटे का तिलक लेकर जौनपुर जनपद के जवनीशीपुर थाना जलालपुर निवासी कन्या के पिता अंगद सिंह अपने रिश्तेदारों सहित आये थे। वर पक्ष के द्वारा कन्या पक्ष के लोगो का आदर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम शुरू हुआ और रीति रिवाज के साथ तिलक संपन्न हुआ और कन्या पक्ष के लोग अपने गंतव्य को चले गए। इसके बाद वर मोहित के परिजन और इष्ट मित्र बैठ कर भोजन ख़ुशी का सेलिब्रेशन कर रहे थे। इस दरमियान वर पक्ष के तरफ से ऐसी ख़ुशी ज़ाहिर हुई कि कुछ ही मिनटों में वह आंसुओ के सैलाब में बदल गई। ख़ुशी सेलिब्रेशन के दरमियान हर्ष फायरिंग हुई। इस हर्ष फायरिंग में एक गोली दुल्हे मोहित सिंह के भाई रोहित सिंह को लग गई।
गोली लगने से रोहित वही गिर पडा और तड़पने लगा। ख़ुशी ठहाको का माहोल अचानक चीख पुकार और रोने की आवाजो में तब्दील हो गया। आनन फानन में परिजनों ने रोहित सिंह को एक निजी चिकित्सालय पहुचाया जहा चिकित्सको ने उसको ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में समाचार लिखे जाने तक रोहित सिंह की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है। वही घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर एसीपी कैंट अतुल अंजन, थाना प्रभारी कैंट सहित भारी संख्या में पुलिस पहुची और जाँच चालु कर दिया है।
अब सवाल ये उठता है कि एक युक्ति है कही पढ़ा था कि ‘आपका एक पल का गुस्सा, आपका और आपके परिवार का जीवन बर्बाद कर सकता है।’ ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसी कैसी ख़ुशी का सेलिब्रेशन कि आपकी ख़ुशी किसी के लिए गम के आंसू बन जाए। शस्त्र से निकली गोली क्या नाम पता पूछ कर जाती है। आखिर आपके ख़ुशी सेलिब्रेशन में बाहुबल का प्रदर्शन आज एक जीवन के लिए खतरा बना हुआ है। तो ऐसी कैसी ख़ुशी साहब, और इस ख़ुशी का करेगे क्या ? बकिया अब सवाल तो पूछते रहेगे, क्योकि हम है ए0 जावेद…!