सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज़, कहा-‘बड़ा हसीन है उनकी ज़बान का जादू…’
मो0 कुमेल
डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज़ किया। उन्होंने अखिलेश का ज़िक्र करते हुए शेर पढ़ा- ‘बड़ा हसीन है उनकी ज़बान का जादू, लगा के आग बहारों की बात करते हैं। जिन्होंने रात में बेख़ौफ़ बस्तियां लूटीं, वही नसीब के मारों की बात करते हैं।’
बड़ा हसीन है उनकी जबान का जादू,
लगा के आग बहारों की बात करते हैं।
जिन्होंने रात में बेखौफ बस्तियां लूटीं,
वही नसीब के मारों की बात करते हैं… pic.twitter.com/irHue83CjQ— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 1, 2023
उन्होंने कहा कि नेता विरोधी दल को लीक से हट कर कर बात करने की आदत हो गई है। उन्होंने आगे कहा, “बिहार की बीमारी अब उत्तर प्रदेश में भी आ गई है।” दरअसल इससे पहले अखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना को लेकर यूपी सरकार के रुख़ पर सवाल उठाया था।
उन्होंने कहा था कि प्रदेश सरकार जवाब क्यों नहीं देती, पिछड़ा और दलितों की स्थिति क्या है, जातिगत जनगणना की मांग पर सरकार का क्या रुख़ है।