ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली संस्था के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने एएसआई सर्वे के दरमियान अनियमितता का आरोप लगाती तस्वीरे जारी कर कहा ‘हमने कानून की सदैव पासदारी की है और करते रहेंगे लेकिन तशतरी में सजाकर नहीं देंगे’

तारिक़ आज़मी

वाराणसी: मथुरा ईदगाह का कमिश्नर सर्वे आदेश के बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने उस सर्वे को रोकने से इंकार कर दिया है। वही दूसरी तरफ तमाम बयानों के दौर जारी हुवे और मीडिया के हर पर्दे पर मथुरा ईदगाह मामला दिखाई देने लगा है। इस बीच ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली संस्था अंजुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने आज शुक्रवार की सुबह ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वे से सम्बंधित टीम की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया के माध्यम से साझा करते हुवे कहा है कि ‘हमने कानून की सदैव पासदारी की है और करते रहेंगे लेकिन तशतरी में सजाकर नहीं देंगे।

उन्होंने तस्वीरो के साथ पोस्ट में लिखा है कि ‘कल चैनलों से खबर आई कि माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने  वकील कमीशन को मंजूरी दे दी है और बाइट का सिलसिला शुरु हुआ। मिठाईयां बटने लगी, लोग इस आर्डर को मील का पत्थर साबित करने लगे। जबकि अभी बहुत कुछ बाकी है। हमारी दिल्ली बात हुई आज सर्वोच्च न्यायालय में मथुरा को लेकर आवश्यक सुनवाई है। हार नहीं मानना चाहिए।‘ बताते चले कि सुप्रीम कोर्ट ने आज इस मामले में रोक लगाने से इंकार कर दिया है।

एसएम यासीन ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘हमें बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद के बारे एएसआई सर्वे के बारे में जिला जज महोदय के आदेश की याद आ गई। हम हज से आकर लखनऊ से बनारस आ रहे थे। रास्ते में जैसे ही खबर मिली कि तभी बनारस, इलाहाबाद और दिल्ली के हमारे वकील साहबान ने तैयारी शुरू कर दी। आर्डर की कापी किसी को प्राप्त नहीं हुई थी, परन्तु एएसआई टीम के आने और अगले दिन एएसआई द्वारा सर्वे आरंभ करने के बारे में प्रशासन ने जानकारी दे दी।’

एसएम यासीन ने लिखा है कि ‘हमें समय नहीं दिया जा रहा था, बहरहाल हमने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में इस आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल कर दी। लेकिन उधर एएसआई पूरे भारत से टीम गठित कर बनारस आ गई। और नियम विरुद्ध निम्न औजार लेकर मस्जिद मे पहुंच गई। फोटो देखें…..!, इलाहाबाद से कुछ राहत तो मिली। अगले दिन हम सर्वोच्च न्यायालय मे अपील कर चुके थे। सबूत के साथ। वहां से केवल साइंटिफिक सर्वे का आदेश पारित हुआ। ‘No Invasive’ का आदेश था।

समस्त तस्वीरे साभार एसएम यासीन के व्हाट्सएप पोस्ट से

एसएम यासीन ने लिखा कि ‘हमने रोका मीटिंग, पत्राचार हुआ प्रशासन एएसआई का पक्षधर था। अंत में हम सब ने निर्णय लिया कि बलपूर्वक विरोध न कर केवल न्यायालय का सहारा लिया जाए और ऐसा ही हुआ। हम लोग सबूतों के साथ न्यायालय में हैं। एएसआई ने प्रशासन की मदद से अपने शपथ-पत्र, न्यायालयों के आदेश के विपरीत काम किया और हम कानूनी चाराजूइ में मशगूल थे और रहेंगे। कुछ तसवीरें पेश हैं, कौन कानून के दायरे में है ? और कौन कौन कानून का उल्लंघन कर रहा ? आप सभी दोस्त-दुशमन गौर करें। न्यायालय तो संज्ञान लेगा ही।‘ अंत में उन्होंने लिखा कि ‘हमने कानून की सदैव पासदारी की है और करते रहेंगे लेकिन तशतरी में सजाकर नहीं देंगे। यही बात मथुरा के सेक्रेट्री से भी रात में कहा है। बकौल मेराज फैजाबादी के कि “जंग लाज़िम अगर है तो, लश्कर नहीं देखे जाते।” आगे आगे देखते जाइए अभी तो शुरुआत है।‘

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *