पटना: दानापुर कोर्ट में पेशी पर आये कैदी अभिषेक उर्फ़ छोटे सरकार की गोली मार कर हत्या, दोनों हमलावर गिरफ्तार, मृतक अभिषेक पर हत्या के 8 मामलो सहित कुल 15 अपराधिक मामले थे दर्ज
अनिल कुमार
पटना: कचहरी परिसर एक बार फिर कत्ल का गवाह बन गया है। कई मामलो के बाद आज बिहार की राजधानी पटना के दानापुर अदालत में पेशी के लिए आये एक कैदी की गोली मार कर हत्या कर दिया गया। मृत कैदी अभिषेक उर्फ़ छोटे सरकार पर 8 हत्या के मामलो सहित कुल 15 अपराधिक मामले दर्ज है।
पुलिस द्वारा प्रदान की जानकारी के मुताबिक, 34 वर्षीय अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार नाम के एक कैदी की पेशी के दौरान जब उसे कोर्ट परिसर में लाया जा रहा था, तभी दो बदमाशों ने आकर उस पर फायरिंग की, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। छोटे सरकार बिहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरपुर का निवासी था। अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार पर 8 हत्या के मामलों के अलावा 7 अन्य मामले भी दर्ज हैं।
एसएसपी राजीव मिश्रा ने मीडिया को जारी बयान में बताया है कि अभिषेक उर्फ़ छोटे सरकार को पेशी के लिए दानापुर कोर्ट लाया गया था। कोर्ट से बाहर निकलने पर उसको गोली मार दी गई। दो हमलावरों में से एक को भी गोली मारी गई थी, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों हमलावर मुजफ्फरपुर से आए थे और भी जानकारी सामने आएगी। हत्या के मकसद के बारे में किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।
घटना की पुष्टि करते हुए पटना पश्चिम एसपी राजेश कुमार ने बताया कि, अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर का निवासी था, जो हत्या समेत कई मामलों में आरोपी था और फिलहाल वो बेउर जेल में बंद था जिसको पेशी के लिए दानापुर कोर्ट लाया जा रहा था। इसी दौरान दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें अभिषेक उर्फ छोटे सरकार की मौत हो गई। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि, हत्या करने के बाद दोनों अपराधी भाग रहे थे लेकिन वकीलों की मदद से वे पकड़ा गए हैं। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।