राहुल गाँधी की हमे चुनावो में ज़रूरत है, लोकसभा चुनावो के बाद उन्हें गिरफ्तार करेगे: हिमंता बिस्वा सरमा
मो0 कुमेल
डेस्क: बीते दिनों हिमंता बिस्वा सरमा और राहुल गांधी के बीच बयानबाज़ी देखने को मिली थी। ये बयानबाज़ी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के असम से गुज़रने के दौरान हुई थी। असम सरकार ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है। असम में राहुल गांधी की यात्रा को रोकने की कोशिश हुई थी, जिसका पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था।
अब असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने हाल ही में कहा कि राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव के बाद गिरफ़्तार करेंगे। ऐसे में जब सरमा ने कहा कि राहुल गांधी को चुनाव बाद गिरफ़्तार किया जाएगा तो इस पर कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने ट्विटर पर सवाल पूछा। सरमा ने इस ट्वीट पर जवाब दिया- भाई चुनावों के दौरान हमें राहुल गांधी की ज़रूरत है।
We need Rahul Gandhi during election Brother https://t.co/00S3zGSFSk
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 25, 2024
प्रियांक खड़गे ने सरमा को सोशल मीडिया पर टैग करके पूछा था कि, ‘लोकसभा चुनावों तक इंतज़ार क्यों करना? अगर राहुल गांधी ने क़ानून को तोड़ा है तो आगे बढ़िए और कदम उठाइए। आप ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि आपको पता है कि राहुल गांधी सच बोलते हैं। आप मणिपुर में अपने पड़ोसियों के लिए खड़े नहीं हुए और असम के लोगों को लूट रहे हैं।’