सोनिया गांधी राज्यसभा हेतु निर्विरोध निर्वाचित, भाजपा के भी दो उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित
शफी उस्मानी
डेस्क: कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन ली गई हैं। राजस्थान से राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए तय सीटों पर मंगलवार को कांग्रेस के एक और दो बीजेपी के प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित किया गया। राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं राज्यसभा के निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार सोनिय गांधी और बीजेपी के दो उम्मीदवार चुन्नी लाल गरासिया और मदन राठौड़ को निर्वाचित घोषित किया।
आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी को राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर कोटिश: बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की अनंत शुभकामनाएं।
हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके व्यापक संसदीय अनुभव, उत्कृष्ट कार्य कुशलता एवं असीमित शालीनता से उच्च सदन गौरवान्वित होगा एवं राजस्थान की… pic.twitter.com/qVAETFyWao
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) February 20, 2024
पहली बार है जब सोनिया गांधी संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा के लिए चुनी गई हैं। 14 फ़रवरी को सोनिया गांधी ने राहुल गाँधी, प्रियंका गांधी के साथ राजस्थान विधानसभा पहुंच कर नामांकन किया था। इसके बाद उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र रायबरेली की जनता को संबोधित करते हुए एक पत्र भी लिखा था। सोनिया गांधी की ओर से प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा पहुंच कर निर्वाचित प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
जबकि, बीजेपी से राज्यसभा सांसद निर्वाचित मदन राठौड़ और चुन्नी लाल गरासिया प्रमाण पत्र प्राप्त लेने विधानसभा पहुंचे। गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया एक्स पर सोनिया गांधी को बधाई देते हुए लिखा है, ‘आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी को राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की अनंत शुभकामनाएं।’