बोले ईरान के सबसे बड़े धार्मिक नेता खामेनेई ‘फलस्तीन की आज़ादी का जश्न मनायेगा मुस्लिम जगत
आफताब फारुकी
डेस्क: ईरान के सबसे बड़े धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने आज कहा है कि जल्द ही मुस्लिम जगत फलस्तीन की आज़ादी का जश्न मनायेगा। अपने अधिकृत एक्स हैंडल पर उन्होंने मस्जिद अल अक्सा परिसर के ऊपर आसमान में इरानी हवाई हमले का एक वीडियो भी पोस्ट किया है।
ईरान के सर्वोच्च नेता ने कल रात अल-अक्सा मस्जिद परिसर के ऊपर आसमान में ईरानी हवाई हमले का एक वीडियो पोस्ट करते हुवे हिब्रू में, अयातुल्ला अली खामेनेई ने लिखा, ‘अल-कुद्स मुसलमानों के हाथों में होगा, और मुस्लिम दुनिया फिलिस्तीन की मुक्ति का जश्न मनाएगी’।
אל-קודס הקדושה תהיה בידי המוסלמים, והעולם המוסלמי יחגוג שחרור פלסטין. pic.twitter.com/PB3wZk1jcN
— Khamenei.ir (@khamenei_ir) April 14, 2024
बताते चले कि इजरायली अधिकारियों ने इस्लाम के तीसरे सबसे पवित्र स्थल अल-अक्सा मस्जिद में पूजा करने के इच्छुक फिलिस्तीनियों की पहुंच पर भारी प्रतिबंध लगा दिया है। रमज़ान के दौरान, कब्जे वाले वेस्ट बैंक से हजारों फिलिस्तीनियों को कब्जे वाले पूर्वी यरुशलम में प्रवेश से वंचित कर दिया गया, जहां मस्जिद के चारों ओर भारी इजरायली सुरक्षा उपस्थिति थी।