ईरानी सेना ने सबसे बड़े एयर बेस इस्फहान की बढाया सुरक्षा, जारी किया परमाणु संयंत्र का वीडियो और कहा “आल इज वेल”
मो0 कुमेल
डेस्क: ईरानी सेना ने इस्फहान की सुरक्षा को और पुख्ता करने का दावा किया है। साथ ही ईरान ने अपने परमाणु ठिकानों का वीडियो जारी किया है और बताया है कि कोई नुकसान नही हुआ है। बताते चले कि इस्फ़हान में ईरान की सेना का बड़ा एयर बेस है और इस क्षेत्र में परमाणु हथियारों से जुड़े कई अहम ठिकाने भी हैं।
ईरान के सरकारी मीडिया का विश्वस्त सूत्रों के हवाले से कहना है कि परमाणु हथियारों से जुड़े ठिकाने सुरक्षित हैं। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़, ईरानी मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि कई शहरों में उड़ानें रद्द की गईं। जिन शहरों में उड़ानें रद्द की गई हैं, उनमें तेहरान, शिराज़ और इस्फ़हान शामिल हैं।
हालांकि ईरान का अब कहना है कि ये उड़ान सेवाएं फिर से चालू हो गई हैं। इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाह्यान ने कहा था कि इसराइल की किसी जवाबी कार्रवाई का तुरंत और बड़े स्तर पर जवाब दिया जाएगा।
बताते चले कि अमेरिका के दो अधिकारियों ने इसराइल की ओर से शुक्रवार को ईरान पर हमले का दावा किया है। मगर अब ईरान के शीर्ष अधिकारियों की ओर से कहा जा रहा है कि कोई मिसाइल हमला नहीं हुआ है। ईरानी स्पेस एजेंसी के प्रवक्ता हुसैन दालिरियन ने लिखा, ‘इस्फ़हान या देश के किसी भी हिस्से में बाहर से कोई हवाई हमला नहीं हुआ है।’