वाराणसी: साधु वेशधारी व्यक्ति की हत्या और हत्याकांड में नाबालिगो के कल्लू गैंग की भूमिका पर पुलिस ने शुरू किया जांच, 4 किशोर हिरासत में
ईदुल अमीन
वाराणसी: दिनदहाड़े बीच सड़क पर ईट पत्थर से मार कर एक साधू भेश्धारी युवक की हत्या से शहर सहम उठा। चेतगंज शराब की दूकान से बहार हुवे इस हत्याकांड में नाबालिग कल्लू गैंग की भूमिका को लेकर पुलिस जांच कर रही है। मृतक की पहचान पप्पू के रूप में हुई है, बताया जा रहा है कि पप्पू साधू भेष में लोगो से पैसे मांग कर आजीविका चलाता था।
घटना में नाबालिग कल्लू गैंग की भूमिका संदिग्ध लगने के बाद चेतगंज पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चार किशोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सभी आरोपी किशोर बेनियाबाग की मलिन बस्ती के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
इस सम्बन्ध में बात करते हुवे एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि किशोरों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की असली वजह का पता लगाया जा सके। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है, और पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।