हरियाणा में हार पर कांग्रेस ने उठाया ईवीएम की ईमानदारी पर सवाल तो बोले ओवैसी ‘ईवीएम से जीत जाते तो सही, हार जाते है तो गलत?’
आफताब फारुकी
डेस्क: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हरियाणा में कांग्रेस की हार और ईवीएम पर दोष डालने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, ‘आप कुछ भी बोलो। ईवीएम पर दोष डालना तो आसान है। ईवीएम से जीत जाते हैं तो सही है और हार जाते हैं तो गलत बात है।’
उन्होंने कहा कि ‘मेरा मानना है कि बीजेपी को हारना चाहिए था। इसके पीछे कई फैक्टर थे जो कि बीजेपी के ख़िलाफ़ जा रहे थे।।यहां भी बीजेपी को आप (कांग्रेस) नहीं हरा पाए।’ बताते चले कि कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पवन खेड़ा ने मंगलवार को कहा था, ‘हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे बिल्कुल अप्रत्याशित और अस्वीकार्य हैं। हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत ज़िलों से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि यहां ईवीएम की बैट्री 99 प्रतिशत चार्ज थी।’
हरियाणा में लगातार बीजेपी ने तीसरी बार सत्ता में वापसी की है। पार्टी ने 90 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस के खाते में 37 सीटें गई। इंडियन नेशनल लोक दल को 2 सीटें मिली है। निर्दलीय ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है।