बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की ज़िम्मेदारी कथित रूप से लिया लारेंस बिश्नोई गैंग ने, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लारेंस का वीडियो, जेल में बैठ पाकिस्तान के गैंगेस्टर को किया था वीडियो कॉल
ईदुल अमीन
डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद आज एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इस हत्याकांड की ज़िम्मेदारी लारेंस विश्नोई गैंग ने लिया है। 13 अक्टूबर को बिश्नोई गिरोह के एक कथित सदस्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। पोस्ट में कथित तौर उसने बाबा सिद्दीकी की हत्या की ज़िम्मेदारी ली है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कथित सदस्य के इस पोस्ट में बाबा सिद्दीकी के बॉलीवुड स्टार सलमान खान से कथित संबंधों का भी ज़िक्र किया गया। इसी साल अप्रैल में, इसी गिरोह के कथित सदस्यों ने मुंबई में सलमान खान के घर पर गोलीबारी की थी। जिसके बाद लारेंस गैंग और जेल प्रशासन की आपसी मिली भगत पर बात होने लग गई है। लारेंस विश्नोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वह जेल में बैठ कर वीडियो काल द्वारा पाकिस्तान के एक गैंगस्टर से बात कर रहा है।
ਪਹਿਲਾਂ, ਗੈਂਗਸਟਰ ਲਾਰੈਂਸ ਬਿਸ਼ਨੋਈ ਨੇ ਪੰਜਾਬੀ ਗਾਇਕ ਸਿੱਧੂ ਮੂਸੇਵਾਲਾ ਦਾ ਕਤਲ ਕੀਤਾ ਸੀ।
ਹਾਲ ਹੀ ਵਿੱਚ, ਬਿਸ਼ਨੋਈ ਨੇ ਗੁਜਰਾਤ ਜੇਲ੍ਹ ਤੋਂ ਪਾਕਿਸਤਾਨੀ ਗੈਂਗਸਟਰ ਸ਼ਹਜ਼ਾਦ ਭੱਟੀ ਨੂੰ ਈਦ ਦੀ ਸ਼ੁਭਕਾਮਨਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ, ਜਿਸ ਨਾਲ ਇਹ ਸਾਬਤ ਹੁੰਦਾ ਹੈ ਕਿ ਉਹ ਕੈਦ ਵਿੱਚ ਹੋਣ ਦੇ ਬਾਵਜੂਦ ਵੀ ਆਜ਼ਾਦੀ ਨਾਲ ਕੰਮ ਕਰ ਸਕਦਾ ਹੈ।
ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਜੇਲ੍ਹ… pic.twitter.com/PxD9aq00xf— Bikram Singh Majithia (@bsmajithia) June 18, 2024
इसका वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने सवाल उठाया है। आरोप लग रहे हैं कि जेल अधिकारी ही आपराधिक गतिविधियों को जारी रखने में उसकी मदद कर रही है। शिरोमणी अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी सवाल उठाए हैं। इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़, वीडियो में जून, 2024 का है। 19 सेकंड के इस वीडियो में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर शहजाद भट्टी के साथ बातचीत कर रहा है।
बताया जाता है कि 31 साल का लॉरेंस व्यक्तिगत रूप से मोबाइल फोन नहीं रखता है, बल्कि किसी अन्य कैदी या अपने किसी क़रीबी का फोन इस्तेमाल करता है। बिश्नोई पर आरोप है कि उसने दिल्ली की तिहाड़ जेल के साथ-साथ पंजाब और राजस्थान की जेलों में भी मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल किया है। हालांकि, जेल अधिकारियों ने इन आरोपों से इनकार किया है। बीते महीने, कई मामलों में वॉन्टेड गैंगस्टर कुणाल छाबड़ा ने दावा किया था कि बिश्नोई के जेल में रहते हुए उसे जबरन वसूली के लिए कॉल आया था।
क्या लिखा है पोस्ट में जिसमे कथित रूप से बाबा खान की हत्या की ज़िम्मेदारी ली गई
जिस सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट ने लारेंस गैंग के कथित सदस्य ने इस हत्याकांड की ज़िम्मेदारी ली है उसमे लिखा है की ‘जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। किया वही सत्कर्म था, जो निभाया मित्रता का धर्म था। सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे। पर तुमने हमारे भाई (लॉरेंस बिश्नोई) का नुकसान करवाया। आज जिस बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं, वो एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था। उसके मरने का कारण, दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति और प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था।
पोस्ट में मौत का एक कारण अनुज थापन को भी बताया गया। अनुज थापन वही शख्स है, जिसने कथित तौर पर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी और पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई थी। गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या उसका बदला है। लिखा, ‘हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब किताब लगा के रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा, तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हमने कभी पहले वार नहीं किया। जय श्री राम। जय भारत। सलाम शहीदां नू/’