पीएम मोदी के बयान पर बोले जयराम रमेश ‘नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री का क्या कहना. उसका जवाब कांग्रेस अध्यक्ष और हमारे मुख्यमंत्रियों ने भी दिया है’
तारिक खान
डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस के वादों पर किए गए एक्स पोस्ट पर अब पार्टी के नेता और संचार प्रभाग के महासचिव जयराम रमेश ने पलटवार किया है। जयराम रमेश ने समाचार एजेंसी एएनआई को बयान दिया, ‘नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री का क्या कहना। उनका कड़ा और सही जवाब कांग्रेस अध्यक्ष और हमारे मुख्यमंत्रियों ने भी दिया है।’
जयराम रमेश ने अपने बयान में प्रधानमंत्री को घेरे में लेते हुए कहा, ‘जो व्यक्ति गलती से भी सच नहीं बोले हैं कभी भी, वो कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं। जो व्यक्ति 10 साल से जुमले में ही लगे हुए हैं और धोका ही धोका दिया है और उनकी कथनी और करनी में ज़मीन आसमान का फ़र्क है वे आज कांग्रेस पार्टी को प्रवचन दे रहे हैं, कांग्रेस पार्टी की आलोचना कर रहे हैं।’
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर कांग्रेस के वादों को लेकर कई सारे पोस्ट किए थे। अपनी पोस्ट में पीएम ने कहा था, ‘कांग्रेस पार्टी को बुरी तरीके से यह एहसास हो रहा है कि अवास्तविक वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें ठीक से लागू करना कठिन या असंभव है। वे लोगों से लगातार चुनाव प्रचार के दौरान ऐसे वादे करते हैं, जो उन्हें भी पता है कि वे कभी भी पूरा नहीं कर पाएंगे। अब वे लोगों के सामने बुरी तरह से बेनकाब हो चुके हैं।’ पीएम की इस पोस्ट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी पटलवार किया था।