संभल हिंसा पर बोले अखिलेश यादव ‘सरकार ने जानबूझ कर करवाया हिंसा’
ईदुल अमीन
डेस्क: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संभल में हुई हिंसा पर बयान दिया है। रविवार को संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान विवाद बढ़ गया और हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा पर अपना बयान देते हुवे अखिलेश यादव ने कहा कि यह हिंसा सरकार ने जानबूझ कर करवाया है।
अखिलेश ने बयान दिया कि संभल में गंभीर घटना हुई है। वहां सर्वे हो चुका था। चुनाव की चर्चा ना हो पाए इसीलिए जानबूझकर सर्वे की टीम भेजी गई थी, जिससे कि माहौल ख़राब हो जाए। अखिलेश ने कहा, ‘जानकारी मिली है कि कई लोगों को चोट पहुंची है और कई लोग घायल हैं। एक नौजवान नईम की जान चली गई है। आख़िरकार जब सर्वे हो चुका था तब सरकार ने दोबारा बिना तैयारी के सर्वे क्यों कराया?’
अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि ये जानबूझकर किया गया है। ये जानबूझकर सरकार ने कराया है। ये जो संभल में हुआ है बीजेपी सरकार प्रशासन सब ने मिल कर कराया है। जिससे कि चुनाव की धांधली पर चुनाव की बेईमानी पर चर्चा ना हो सके।’