बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद
ईदुल अमीन
डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों के हमले में सुरक्षाबल के नौ जवानों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक ये हमला आईईडी विस्फोट के जरिये किया गया था। बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी ने बताया कि दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और बीजापुर की स्पेशल टॉस्क फोर्स और सीआरपीएफ के जवानों की टीम माओवादी ऑपरेशन से लौट रही थी, तभी ये हमला हुआ।
पुलिस के अनुसार सोमवार की दोपहर जवानों की टीम थाना कुटरू के ग्राम अम्बेली के पास से गुज़र रही थी, उसी समय सुरक्षाबलों का एक वाहन आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गया। विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि मौक़े पर ही डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के 8 जवानों और एक वाहन चालक की मौत हो गई। कुछ जवानों के गंभीर रूप से घायल होने की भी ख़बर है।