हमास-इसराइल के बीच समझौते से नाराज़ नेतान्याहू के एक समर्थक दल ने लिया समर्थन वापस, रक्षा मंत्री ने दिया विरोध में इस्तीफा
ईदुल अमीन
डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद ग़ज़ा में इसराइल और हमास के बीच युद्धविराम लागू हो गया है, तो दूसरी तरफ इसराइली सरकार मुश्किलों में घिर गई है। इस युद्ध विराम के विरोध में नेतान्याहू की पार्टी के एक सहयोगी दल ने उनसे जहा समर्थन वापस ले लिया है वही राष्ट्रीय रक्षा मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
इसराइल की धुर दक्षिणपंथी ज्यूइश पावर पार्टी ने कहा है कि वो युद्धविराम के इस समझौते का विरोध करती है और सरकार से समर्थन वापिस ले रही है। इसके बाद अब प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के पास संसद में बहुत कम संख्या में बहुमत बचा है।
इसराइल के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री इतेमार बेन ग्वीर के साथ-साथ यित्ज़ाक वासेरलॉफ़ और इमीहाई इलियाहू ने रविवार सवेरे अपना इस्तीफ़ा दे दिया है। इतेमार बेन ग्वीर पहले भी युद्धविराम के समझौते का विरोध करते रहे हैं। वो ग़ज़ा में हमास के ख़िलाफ़ इसराइल की सैन्य कार्रवाई का समर्थन करते हैं।
पीएम नेतन्याहू को दिए अपने इस्तीफ़े में इतेमार बेन ग्वीर ने लिखा कि वो सरकार गिराने का काम नहीं करेगे लेकिन वो युद्धविराम के समझौते से नाराज़ हैं। उन्होंने इस समझौते को ‘आतंकवाद की पूर्व जीत कहा।’