अमेरिका से भारतीय अप्रवासियो के एक और निर्वासन पर बोले पंजाब के सीएम भगवंत मान ‘निर्वासित भारतीय का विमान पंजाब में ही उतार कर मोदी सरकार पंजाब को अपमानित करना चाहती है’

मो0 कुमेल
डेस्क: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारतीय आप्रवासियों के अमेरिका से एक और निर्वासन की ख़बरों के बीच केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पंजाब को अपमानित करना चाहती है। समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के मुताबिक़ 15 फ़रवरी को 119 भारतीयों को लेकर एक विमान अमेरिका से पंजाब पहुंच सकता है।
पत्रकारों से बात करते हुए भगवंत मान ने इस ख़बर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘अब कह रहे हैं कि 119 में से 67 पंजाब के हैं, तो इसलिए विमान को अमृतसर उतारेंगे। तो फिर पहली बार अहमदाबाद क्यों नहीं उतरा, क्यों कि पहली खेप में तो 33 लोग गुजरात के थे। तीन हरियाणा के थे, तो फिर अंबाला क्यों नहीं उतरा। जब फ्रांस से रफ़ाल आता है तो उसको तुम अंबाला में उतारते हो। हमें बच्चे समझते हो क्या?’
भगवंत मान ने कहा, ‘ये पंजाब को बदनाम करने की बीजेपी की साजिश है और हमेशा रहती है।’ इससे पहले अमेरिकी सेना का एक विमान अमेरिका में बिना दस्तावेज़ों के रह रहे 104 भारतीयों को लेकर 5 फ़रवरी को अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था।