हाथरस के कालेज में प्रोफ़ेसर रजनीश का डर्टी गेम: छात्राओं से अश्लीलता का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने दर्ज किया ऍफ़आईआर, प्रोफ़ेसर फरार

ईदुल अमीन
डेस्क: हाथरस के सेठ पीजी बागला डिग्री कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर रजनीश कुमार पर यौन शोषण का आरोप है। वहीं अब प्रोफेसर का छात्राओं के साथ चेंबर में रंगरेलियां बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज कर लिया है। मामले में जांच चल रही है और आरोपी प्रोफ़ेसर फरार बताया जा रहा है।
इस मामले को लेकर पिछले दिनों छात्राओं ने राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत की थी। जब हाथरस गेट थाना पुलिस ने केस की जांच की तो शिकायत सही पाया गया। पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ रेप, झांसा देने, ब्लैकमेल करने समेत कई अन्यधाराओं में केस दर्ज किया है। जांच में यह भी पता चला कि प्रोफेसर का यह काला खेल करीब 20 साल से चल रहा था।
आरोपी छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में पास कराने और सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करता था और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था। बता दें कि प्रोफेसर की इस हरकत को लेकर छात्राओं ने पहले भी कॉलेज प्रबंधन से शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद छात्राओं ने शिकायत लिखकर राष्ट्रीय महिला आयोग को भेज दी। इधर, केस दर्ज होने के बाद आरोपी प्रोफेसर फरार चल रहा है। पुलिस उसके गिरफ्तारी के लिए छापामार कार्रवाई कर रही है।