होली के दिन चंडीगढ़ में अंडे फेकने से मना करने पर युवक की चाक़ू मार कर हत्या


आफताब फारुकी
डेस्क: होली के दिन चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में एक युवक की इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि वो अपने ऊपर अंडे फेंकने से मना कर रहा था। मृतक अंकित होली खेलकर सेक्टर-25 स्थित अपने घर लौट आया। जब वो नहाने गया तो कुछ युवक छत से उसके बाथरूम के ऊपर अंडे फेंकने लगे। अंकित ने ऐसा करने से मना किया तो आरोपी भड़क गए और उन्होंने अंकित पर चाकू से वार किया।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजे की है। अंकित ने बाथरूम से बाहर निकलकर देखा कि पड़ोस के घर से कुछ युवक अंडे फेंक रहे हैं। जब उसने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो दोनों में बहस शुरू हो गई। इस दौरान आरोपियों ने चाकू निकाला और अंकित के पेट में दो-तीन बार वार कर भाग गए। अंकित को गंभीर हालत में सेक्टर-16 के सरकारी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सेक्टर-11 पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। अंकित के दोस्त सौरव पर भी हमला किया गया और उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-25 निवासी सौरव की शिकायत पर कुणाल, मणि और मोडू के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज की गई है। इन लोगों ने सौरव और उसके दोस्त अंकित उर्फ काका पर चाकू से हमला किया था। हमले के दौरान कुणाल ने अंकित पर चाकू से वार किया। इस मामले में अंकित के परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ एक्शन ना लेने और ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। परिजनों ने मांग की है कि इस मामले में जो भी आरोपी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।