प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ बातचीत में गुजरात दंगों को लेकर कहा ‘भ्रम फैलाया गया’, बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ‘देश में गड़े मुर्दे उखाड़ कर नफरत फैलाने का ट्रेंड चल रहा है’


तारिक खान
डेस्क: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ बातचीत में गुजरात दंगों को लेकर बयान दिया। इस पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने टिप्पणी की है। बताते चले कि पीएम मोदी ने इसमें कहा था, ‘साल 2002 में हुए गुजरात दंगों को लेकर भ्रम फैलाया गया था।’ उनके इस बयान पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इसको जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ना कहा है।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, ‘ज़िम्मेदारियों से पल्ला झाड़ना प्रधानमंत्री जी को बख़ूबी आता है। आप बताइए, देश में कोई घटना होगी तो ज़िम्मेदार राहुल गांधी तो नहीं होंगे, ज़िम्मेदार तो आप ही होंगे। अगर आप मुख्यमंत्री थे तो आप ज़िम्मेदार होंगे। आपके मुख्यमंत्री काल के अंदर ये घटनाएं हुईं। अब ये बातें पुरानी हो गई हैं, लेकिन दिक्कत क्या है कि देश में गड़े मुर्दों को उखाड़ नफ़रत फ़ैलाने का ट्रेंड चल गया है।’
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूह ने कहा, ‘आप देश की बात करो ना भाई। देश की कितनी बेइज़्ज़ती मौजूदा हालात के अंदर हो रही है। अमेरिका द्वारा हमारे लोगों को जानवरों की तरह बेड़ियां बांध कर भेजा जा रहा है और हमें शर्म नहीं आ रही है। नेपाल जैसे छोटे देश के नागरिक भी बाइज़्ज़त तरीके़ से वापस आ रहे हैं। उनको भी तो वापस भेजा गया। एयरपोर्ट पर उनकी भी तस्वीरें आई हैं और हमारे लोगों की भी तस्वीरें आई हैं।’
कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘उसके बाद भी आप पीठ थपथपा रहे हो कि मेरा दोस्त है ट्रंप। मैं ट्रंप साहब का भाषण सुन रहा था। वो पाकिस्तान का धन्यवाद कर रहे थे और हमें बुरा-भला कह रहे थे। वो कैसे दोस्त हैं आपके? जो हमें बुरा-भला कह रहे थे।’ बताते चले कि ट्रंप ने अमेरिकन कांग्रेस में अपने संबोधन में पाकिस्तान को धन्यवाद् कहा था। निर्वासित भारतीयों को हथकड़ियो और बेडियो में भारत वापस भेजे जाने के मामले में भी जमकर आलोचना हुई थी।