राणा सांगा पर बयान देने वाले सपा राज्यसभा सांसद के आवास पर बुल्डोज़र लेकर पहुचे करणी सेना द्वारा मचाया गया जमकर बवाल, हरिपर्वत एसएचओ सहित कई पुलिसकर्मी घायल, करणी सेना के कुछ कार्यकर्ता हिरासत में, देखे मौके का वीडियो और तस्वीरे

मो0 कुमेल
डेस्क: आगरा में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। करणी सेना के कार्यकर्ता भारी संख्या में रामजी लाल सुमन के घर के बाहर जुटे और घर में घुसने की कोशिश की। इस दरमियान मिल रही जानकारी के अनुसार हुवे पथराव और तोड़फोड़ तथा हंगामे में हरिपर्वत एसएचओ सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गये है। हंगामा और तोड़फोड़ करने वाले कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बताते चले कि सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद से ये कार्यकर्ता नाराज़ हैं। उनके आवास पर हुए हंगामे के दौरान पुलिस और करणी सेना के बीच झड़प हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इससे पहले करणी सेना ने ये एलान किया था कि वो मंगलवार को सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित आवास का घेराव करेंगे। इसे देखते हुए पुलिस ने इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगरा दौरे को लेकर पहले से ही प्रशासन अलर्ट मोड में था।
करनी सेना के कुछ कार्यकर्ताओं को एत्मादपुर के पास रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उनमें से कुछ एमजी रोड, संजय प्लेस होते हुए सुमन के आवास तक पहुंच गए। वहां पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन मामला भिड़ंत तक पहुंच गया। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कॉलोनी का बंद गेट तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस झड़प में हरि पर्वत के इंस्पेक्टर आलोक कुमार सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस ने मौके से करणी सेना के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और हालात नियंत्रण में हैं।
गौरतलब हो कि बीते शुक्रवार को रामजी लाल ने राज्यसभा में कहा था, ‘मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन था? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लेकर आया था।’ उनके इस बयान पर राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आपत्ति जताई थी।
इसके बाद सोमवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में रामजी लाल ने अपने इस बयान पर सफ़ाई दी थी। उन्होंने कहा, ‘शुक्रवार को संसद में गृह मंत्रालय के कामकाज के दौरान मैंने कहा था कि हिंदुस्तान में बाबर को राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था। मेरा मक़सद किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था।’