मुलायम कहिन : ‘बड़ी जिम्मेदारी होने पर घमंड नहीं करना चाहिए’
सड़क बनाकर खुश हो गए पर प्रचार नहीं कर पाए अखिलेश. मुलायम ने कहा, अखिलेश ने लखनऊ से आगरा तक बढ़िया एक्सप्रेस-वे बनवाया। अब 6 घंटे में दिल्ली जा सकते हैं। लेकिन, इसका ठीक से प्रचार नहीं किया गया। इस सड़क पर कार्यकर्ताओं के जत्थे साइकिल लेकर दिल्ली तक जाते, जगह-जगह कार्यक्रम करते तो मीडिया में प्रचार मिलता। 305 किमी की सड़क बनवाकर खुश हो गए लेकिन प्रचार नहीं कर पाए। उन्होंने कहा, 2012 में हमने 224 सीटें जीती, अब केवल 47 पर सिमट गए। इतनी सीट भी इसलिए मिल गईं कि हम दो-तीन जगह सभा करने चले गए। अच्छे काम करने के बावजूद इतनी बुरी हार हुई? अखिलेश के इर्द-गिर्द जो लड़के थे, उनमें कुछ ने ईमानदारी से काम किया लेकिन बाकी बेईमान हो गए, चापलूसी में लगे रहे। उनके पास बड़ी-बड़ी गाड़ियां और मकान हो गए, उन्होंने फिजूलखर्ची और अय्याशी की। इन सभी को पद दे दिए, फिर मेहनत कौन करता? पहले परिपक्व होने के बाद ही पद दिए जाते थे।