सरयू नदी में मिली अज्ञात युवक की लाश
हत्या कर लाश को फेंकने की आशंका
यूपी बहराइच हरदी थाने के तहेत पंडितपुरवा सिपहिया प्यूली गांव के निकट सरयू नदी में एक युवक की लाश कल तैरती बरामद की गयी एसपी के आदेश पर देर शाम पहुंची पुलिस ने लाश को बाहर निकलवाया ऐसी आशंका है कि युवक की हत्या कर लाश नदी में फेंका गया था लाश की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष है उसके शरीर पर कई स्थानों पर गहरे चोट के निशान हैं जिससे आशंका है कि हत्या कर लाश को नदी में फेंका गया है पहचान न होने के चलते फोटोग्राफी के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है