पुलिस नदारत घण्टो रहा जाम
अज़हान आलम
घोसी(मऊ)। स्थानीय नगर मधुबन मोड़ पर इन दिनों शाम के समय जाम के झाम से प्रतिदिन घोसी की जनता जूझ रही है। शुक्रवार की शाम को लगे 2 घण्टे के लंबे जाम की वजह से आने जाने वालों को जहा परेशानियों का सामना करना पड़ा तो वही मधुबन मोड़ स्थित पुलिस सहायता केंद्र पर पुलिस नदारत मिली ।
जाम लगने का कारण दोनों तरफ की पटरियों पर ठेला व सवारी वहान के अवैध रूप से खड़े होने की वजह से आये दिन जाम लगता है इस पर पुलिस प्रशासन व स्थानीय नगर पंचातय द्वारा यदि कोई उचित कार्यवाही की जाए तो आये दिन लगने वाले जाम से जनता को निजात मिल सकेगी।
शुक्रवार को लगे जाम में तीनो तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी दोहरीघाट क्षेत्र से आ रहे नायब तहसीलदार सहित राजस्व टीम और मऊ की तरफ से आ रही एम्बुलेंस भी इस जाम में घण्टो फंसी रही। एम्बुलेंस में मरीज के परिजन अपने मरीज को ले जाने के लिए इधर उधर लोगो से मदद की गुहार लगा रहे थे कि हमारी एम्बुलेंस किसी तरह इस जाम से निकलवा कर मरीज के उपचार में सहयोग करे।