नहीं रहे बजारू प्रसाद
संजय राय.
गड़वार बलिया-छठ पूजन समिति गड़वार के सदस्य स्थानीय गड़वार निवासी बजारू प्रसाद के असामयिक निधन पर चारो तरफ शोक छा गया। समिति की एक शोक बैठक में दो मिनट मौन रहकर गतात्मा से शांति की प्रार्थना की गई। इसमे लालचंद्र वर्मा,पीयूष श्रीवास्तव, विजय गुप्ता,सोनू गुप्ता,शैलेंद्र वर्मा,अम्बुज,अनुराग,प्रखर आदि रहे।