लखीमपुर (खीरी) – साहेब ये अवैध खनन वाली मिटटी तो नहीं है ?
बम्हनपुर मे मिट्टी खनन माफियो के होंसले बुलंद
लखीमपुर जनपद के तहसील क्षेत्र के गांव बम्हनपुर में कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाना तो कोई बम्हनपुर क्षेत्र की पुलिस से सीखे क्योंकि कोतवाली की पुलिस एक तरफ कह रही हैं कि बालू तथा मिट्टी का खनन पुरी तरह बन्द है फिर भी सुबह 4 बजे से ही अंधेरे में खनन माफिया बेधड़क मिट्टी का खनन करते नजर आ रहे है। खनन माफिया बेरोट टोक मिट्टी का खनन करते रहते है।
सुप्रीम कोर्ट ने बालू तथा मिट्टी खनन को पुरी तरह प्रतिबन्धित कर रखा है । बालू तथा मिट्टी खनन तो पुरी तरह से प्रतिबन्धित है फिर भी बम्हनपुर में सुबह 4 बजे से ही टैकट्रर ट्राली मिट्टी ढोना चालू बड़े पैमाने पर बम्हनपुर में मिट्टी का खनन किया जाता है। अवैध खनन कि सूचना जब पुलिस को मिलती तो पुलिस उसे नजर अंदाज़ कर देती हैं। अगर जरूरत मन्द मिट्टी लाना चाहे तो बगैर पुलिस से परमिशन के बगैर मिट्टी न लाने को कहती हैं मजबूरन खनन माफियाओ से मिलकर महंगे दामों मे मिट्टी खरीदने का विषय है वैसे भी पुलिस हर रोज मिट्टी खनन न कराने का आदेश दे रही है।फिर भी सुबह से ही बम्हनपुर मे पुलिस की सांठ गांठ कर मिट्टी से भरी ट्रकटर ट्राली मैन रोड पर चलती नजर आती है।