नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं में दिखा वोट डालने का जज्बा
जिले में काफी वोट कटने से लोग हुए निराश
फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी// लखीमपुर खीरी सहित पूरे जिले में आखिरी चरण का नगर निकाय चुनाव जहाँ सपन्न हुआ वही हो रहे चुनाव के दौरान अपने मताधिकार को देखते हुए मतदाताओं में अपना कीमती मत डालने के लिए जहाँ लोगों में जिले सहित सभी क्षेत्रों में काफी जज्बा देखने को मिला ।जी हाँ आपको बता दे कि लखीमपुर जिले में तराई क्षेत्र होने के कारण सुबह काफी ठंड और कोहरे का प्रकोप देखने को मिला परंतु इसके बावजूद मतदाताओं में सुबह से ही मतदाताओं में अपना कीमती वोट डालने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला जिसमें सुबह से ही महिलाओं और पुरूषो की भारी भीड़ शुरू हो गयी जिसमें कुछ युवाओं और युवतियों में अपना पहला मत डालने में काफी उत्साह देखने को मिला
और वहीं कुछ बुजुर्ग पुरुष और महिला ने भी अपने परिजनों की मदद से गोदी में व्हीलचेयर और बैसाखी की मदद से अपना मत डालने के लिए अपने अपने बुथों पर पहुँचे और अपना कीमती मत का मतदान किया साथ ही उन्होंने अपना मत न डालने वालों पर भी एक संदेश दिया कि वह अपने नगर के विकास के लिये अपने कीमती मत को बर्बाद न करें और उसे हमारी तरह उपयोग में लाये ।
परंतु दूसरी ओर कुछ मतदाताओं में परेशानीयां देखने को मिली क्योंकि अधिकतर मत दाताओं के वोट ही नही आ ये थे जिससे उन्हें मायूस ही अपना मत डाले बिना वापस लौटना पड़ा । जिसके कारण उन्होंने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया जिनकी वजह से उन्हें अपना मत डालने से वंचित रह जाना पड़ा ।