नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा को भी किया गया बंद
सुरक्षा कर्मी चलाते नजर आये मोबाइल पर फेसबुक और व्हाटसअप
लखीमपुर खीरी =जिले हो रहे नगर निकाय के आखिरी चरण के चुनाव के दौरान प्रशासन की सख्ती देखने को मिली इस दौरान पूरे जिले के सभी क्षेत्रों में संवेदन शील व अति संवेदनशील बूथो सहित पूरे नगर में दिनभर पुलिस प्रशासन और पैरामिलेट्री फोर्स सहित लगातार पूरे नगरों में लगातार फ्लैग मार्च करते रहे और कुछ लोगों के द्वारा परेशान करने के कारण उन पर कार्य वाही भी गयी जिससे पूरे जिले में शांती व्यवस्था का माहौल देखने को मिला ।इसी के चलते बीते दिनों हुई जिलाधिकारी आकाश दिन और पुलिस अधीक्षक डॉ एस चिनप्पा के साथ नेपाल के सीडीओ के साथ ही बातचीत के चलते भारत नेपाल सीमा को हो रहे चुनाव को देखते हुए मतदान समाप्त होने तक सीमा को बंद रखा गया जिससे कोई भी अराजक तत्व कोई भी घटना न करने पाये ।
फिलहाल जहां प्रशासन की सख्ती दिखाई देती रही वहीं जिले के पलिया कलां तहसील में कुछ सुरक्षा कर्मी अपने मोबाइल में व्हाटसएप और फेसबुक ही चलाते नजर आ ये और उधर कुछ बुथों पर बीजेपी के कार्य कर्ताओ के दौरान सत्ता की हनक भी देखने को मिली । दरअसल जहाँ प्रशासन इतनी सख्ती कर रहा था वही बीजेपी के द्वारा मत पर्ची देने वालों ने बीजेपी के झंडे को बराबर लगा ये दिखते रहें परंतु पलिया प्रशासन इन सबसे अनजान बना रहा ।