इन्तेजार की घड़ियां खत्म अब आप के घोसी शहर में फिनो पेमेंट बैंक खुल गया
घोसी(मऊ)।। घोसी नगर के एचडीएफसी बैंक के समीप बृहस्पतिवार को पेमेंट बैंक खुलने से छोटे कारोबारियों और कम आय वाले लोग भी अपना अकाउंट खोल सकते है। मुख्य अतिथि जय प्रकाश मिश्रा ने फीता काटकर फिनो पेमेंट बैंक का उद्घाटन किया।
क्या है फिनो पेमेंट बैंक और कैसे करेगा काम
दरअसल पेमेंट बैंक सामान्य बैंक की तरह ही काम करेगा। जिसमें छोटे कारोबारी और कम आय वाले लोग भी अपना अकाउंट खोल सकते हैं। उनके अकाउंट में जमा रकम पर ब्याज भी मिलेगा। इस बैंक के जरिए ग्राहक पैसे का लेन-देने कर सकता है। बैंक में अकाउंट होल्डर अधिकतम एक लाख रुपए तक की राशि जमा कर सकता है। लेकिन पेमेंट बैंक ग्राहकों को नियमित बैंकों की तरह कर्ज नहीं दे सकता। पेमेंट बैंक इंटरनेट बैंकिंग के जरिए लेन-देन की सुविधा भी देंगे। पेमेंट बैंक से बैंकिंग सिस्टम में कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा मिलेगा। क्रेडिट कार्ड भी जारी नहीं कर सकते। ये बैंक अपने पास नकदी या सरकारी प्रतिभूतियां ही रख सकते हैं। इससे कस्बो और गांवों में बैंकिंग व्यवस्था को बढ़ावा भी मिलेगा।
शाखा प्रबंधक शशिकांत तिवारी ने बताया कि पेमेंट बैंक खोलने का मकसद माइग्रेंट लेबर, कम आय वाले परिवारों और छोटे कारोबारियों को पेंमेंट तथा डिपॉजिट सर्विस उपलब्ध कराना है। इसके अलावा बैंक का उद्देश्य अन्य असंगठित सेक्टर की इकाइयों को मदद करना भी है। साथ ही पेमेंट बैंक में करेंट डिपॉजिट्स और सेविंग्स डिपॉजिट्स जैसी सुविधा भी ग्राहकों को मिलेगा। जबकि ग्राहकों की ओर से बैंक में जमा की गई डिपॉजिट इंश्योरेंस स्कीम के तहत सुरक्षित भी होगी। पेमेंट बैंक अपनी शाखाओं, बिजनेस कॉरेस्पोडेंट और मोबाइल बैंकिंग के जरिए पेमेंट और रेमिटेंस सेवा देंगे। इसके अलावा बैंक प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रुमेंट्स भी जारी करेंगे। पेमेंट्स बैंक किसी अन्य बैंक के बिजनेस कॉरेस्पांडेंट के तौर पर भी काम करेगा। लेकिन बैंक यह काम केवल उन्हीं सर्विसेज के लिए करेगा जो सर्विसेज वह खुद नहीं दे रहा जैसे कि लोन देना। उक्त अवसर पर
एरिया मैनेजर, हरिनाथ यादव भरते तिवारी, तसौव्वर अली, राशिद अहमद, अजय शर्मा, प्रदीप कुमार, शुभम कुमार त्रिपाठी, आदि लोग उस्थित रहे।