नितीश से बगावत करना महँगा पड़ा शरद और अनवर को
अनिल कुमार.
पटना – नीतिश के महागठबंधन तोड़ने के निर्णय को गलत ठहराने वाले राज्यसभा सदस्य शरद यादव व अली अनवर की सदस्यता कल राज्यसभा सभापति वैंकेया नायडू ने समाप्त कर दी । राज्यसभा सचिवालय से जारी अधिसूचना जदयू पार्टी को मिल गई है। यह कारवाई जदयू संसदीय दल के नेता आर.सी.पी. सिंह के आवेदन पर हुई है।
जदयू पार्टी द्वारा पटना में राष्ट्रीय परिषद के तीन बैठक की गई थी । इन तीनों बैठक में शरद व अनवर को आमंत्रित किया गया था। बैठक में आने के बजाये शरद यादव ने बिहार में घूम घूम कर पार्टी विरोधी गतिविधियों मे भाग लेना शुरू कर दिया और राजद के रैली ‘बीजेपी भगाओ,देश बचाओ ‘ महारैली में शामिल हुये। उनकी इस तरह की गतिविधियाँ पार्टी के संविधान के विरुद्ध थी। ऐसी उम्मीद है कि शरद यादव जल्द ही राजद के सहयोग से राज्यसभा जायेगे।