सैकड़ो वाहन उड़ा रहे नियमो की धज्जियां
शबनम शेख आदिल अहमद
उन्नाव चकलवंशी-जनपद में ओवर लोडिंग को लेकर जहां कोर्ट ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए रोक लगा रखी है फिर भी सैकड़ों वाहन बे रोक टोक ओवर लोडिंग कर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और जिले का परिवहन विभाग मौन धारण किए हुए हैं।
ट्रकों की ओवर लोडिंग माल भाड़े को लेकर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकार को प्रभावी कदम उठाने के दिशा निर्देश जारी किए शुरूआती दौर में कुछ समय के लिए तो इन पर अंकुश दिखाई दिया लेकिन अब आलम यह है कि सुबह से ही झांसी हमीरपुर से गिट्टी मौरंग के सैकड़ों ट्रक ओवर लोड माल लेकर धड़ल्ले से निकल रहे हैं और परिवाहन विभाग के अधिकारी इसका अनुपालन करने में अक्षम साबित हो रहे हैं।