गोपालगंज का धन्नु राजा करता था रेकी लश्कर के लिए
अनिल कुमार
विगत दो दिसंबर को गोपालगंज से गिरफ्तार एनएसयूआई सदस्य धन्नु राजा एनआईए के गिरफ्त में आने पर रोज दिन नये नये चौंकाने वाले राज खोल रहा है ।धन्नु राजा पिछले छः माह से सोशल मीडिया के माध्यम से एक लश्कर आतंकी के सम्पर्क में था। आतंकी के निर्देश पर धन्नु राजा को भारतीय सेना के किसी रेजिमेंट सेंटर या हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पर रेकी कर किसी बड़े हमले की साजिश रचवाना था। इस एवज धन्नु राजा को सात लाख रूपया भी मिला था