चितबड़ागाँव ( बलिया ) – बन्दरो’ के आतंक से लोगो’ मे दहशत
संजय राय
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपरापुल से नरही मोड़ तक बन्दरो’ का आतंक बना हुआ है । बन्दरो’ के झुंड को देख आने-जाने वाले की हिम्मत भी नही’ हो रही है । एक सप्ताह के भीतर कमोबेश दर्जनो’ लोगो’ काट कर घायल कर दिये जाने की खबर मिल रही है । बताया जाता है कि प्रतिदिन सुबह-शाम सड़क के दोनो’ किनारे बैठकर भयानक रूप से डरवाते है’ । बताया जा रहा है कि यदि उनके ऊपर कोई पत्थर फेंकते है’ तो वे दौड़ा कर काटने का प्रयास करते है’ । इस क्रम मे’ शुक्रवार की सुबह तकरीबन नौ बजे अनजान राहगीरो’ को काट दिया । जिन्हे आसपास के लोगो’ ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहा’ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।