मीनापुर मे सात दिवसीय भागवत महापुराण कथा
अनिल सिहं रामगढ़
रामगढ़ (बलिया) स्थानीय क्षेत्र के मीनापुर मे बुधवार 6दिसम्बर से चल रहा भागवत महापुराण कथा के तीसरे दिन राजा रहूगण एवं जड़ भरत की कथा सुन भक्त्तगण भक्तिरस मे डूब गए ।आचार्य पं0 योगेन्द्र नाथ दुबे,एवं पं0 राजनारायण तिवारी ,द्वारा भागवत महापुराण कथा में बताया की किसी को ज्ञान तथा दिक्षा लेने हेतु पैदल एवं समर्पित होके ही कुछ पाया जा सकता है ।पालकी मे चढ़ कर दिक्षा नही ली जा सकती ।जैसे राजा रहूगण,और जड़ भरत से यह सिखने को मिला की माया में पड़ कर इन्सान मुक्त नहीं हो सकता है। जैसे राजा जड़ भरत हिरनी के सावक के प्रेम मे भक्ति मार्ग से भटक गए।कई जन्म भटकने के बाद में प्रभु ध्यान से मुक्ती का मार्ग सम्भव हुवा । भागवत महापुराण कथा के आयोजक प्रमात्मा पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, ने कहा गांव,क्षेत्र, की सुख,समृद्धि,शांति, एवं जन कल्याण हेतु यह भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है।जिसका भब्य भंडारा 13 दिसम्बर को होगा ।इस मौके पर उमाशंकर पाण्डेय, शिवमंगल पाण्डेय, शयाम कैलाश ,प्रधान गंगापुर,उमेश यादव,देवानन्द, शिवशंकर पाण्डेय , अनिल सिंह ,सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहे ।